Bulbulo ke Pankho mein bandhe hue kabhi Baaz nahi rehte Buzdilo aur Kayaro ke Haath Kabhi Raaz Nahi Rehte Ser Jhuka ke Chalne ki aadat pad jaaye jis Insaan Ko Us Insaan ke Ser Per Kabhi Taaj Naahi Rehte
1 जब मन भर जाए, तो बेहतरीन भी बेकार लगता है...🖤 2. देखता रहता हूँ तुम्हारी तस्वीर को, सोचता रहता हूँ अपनी औकात के बारे में...🖤 3. कोई "चलता" रहा, तो कोई "ढ़लता" रहा...! 4. थामों हाथ किसी का तो ये ख़्याल रखना.. बिछड़ने का कारण कुछ और ना हो मौत के सिवा. ❤️
इन लबों की बेजुबानी तुम नहीं समझे, क्यूं था आंख मे पानी तुम नहीं समझे, यूं तो समझ लेते हो हर गैर जरुरी बात, कभी ज़ज्बात के मानी तुम नहीं समझे, हम तसव्वुर में भी रख दे जां हथेली पर, साथ रहकर भी कहानी तुम नहीं समझे, गिले शिकवे कब के छोड़ दिए हैं हमने, क्यों मुस्कुराने की ठानी तुम नहीं समझे, जर्रे-जर्रे में प्रेम फैल गया खुश्बू बन कर, कब पुष्प ने दी कुर्बानी तुम नहीं समझे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें